Acting me Career Kaise banaye एक्टिंग में करियर कैसे बनाएं


  How to make a career in acting ?

        क्या आप वॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टर या एक्ट्रेस बनने का सपना देख रहे हैं? क्या आप जानना चाहते हैं कि एक बेहतर अभिनेता या अभिनेत्री कैसे बने ? क्या आप अपना कैरियर Bollywood मे बनाना चाहते है. हर इंसान का एक सपना होता है, कुछ अलग करने का... कुछ अलग बनने का... लाईफ मे चेलेन्ज लेना शौक होता है ...ज़िन्दगी को अलग तरह से जीना...हर इंसान का एक सपना होता है और हर इंसान कोशिश करता है कि वो अपने सपने को साकार कर सके. सपने सोने पर देख सकते है पर सपनो को साकार करने के लिये जागती आंखो से सपना देखना पडता है. अगर आपके अंदर वह जज्बा है कि आप जागती आंखों से सपना देख सकते हैं तभी आप सफल होगे. मुश्किल कुछ भी नहीं बस कोशिश करना होता है कोशिश हर इंसान करता है लेकिन कोशिश करने का तरीका अलग अलग होता है. निर्भर करता है कि आप अपने काम को किस तरह से लेते हैं. आप कितनी गम्भीरता से अपने कैरियर को लेते हैं. बॉलीवुड में दोनों बातें निर्भर करती है आपके अंदर टैलेंट भी होना चाहिए और किस्मत भी।

        बहुत से लोगों को देखा गया है कि अपने गांव शहर में हैं एक दो नाटकों में अभिनय करने के बाद सीधे मुंबई चले जाते हैं यहां कुछ दिन संघर्ष करते हैं जब कुछ हासिल नहीं होता तो वापस चले जाते हैं. और ऐसी स्थिति में बहुत से लोग कुंठा के शिकार हो जाते हैं. अगर आपने रास्ता सही चुना तो कुछ भी असंभव नहीं है. सबसे पहले आप को अपना आत्म विश्लेषण करना होगा कि आप के अंदर वह क्या खास बात है जो और लोगों से अलग है और लोगों से भिन्न है.अगर आपको एक बेहतर अभिनेता या अभिनेत्री बनना है तो आपको सबसे पहले अभिनय की बारीकियों को समझना होगा तकनीकी को समझना होगा. और उन बारीकियों को जानने के लिए आपको किसी अच्छे गुरु या फिर किसी अच्छे एक्टिंग इंस्टिट्यूट का सहारा लेना पड़ेगा।

        सबसे पहले अपने आप को खुद जानना होगा कि आपके अंदर कितना टैलेंट है और उस टैलेंट मे निखार लाने के लिये आप को किस इंस्टिट्यूट में जाना चाहिये।

        कोई भी आर्ट हो... जैसे पेंटिंग है डांस है अभिनय है इन सब का दायरा बहुत बड़ा होता है इसको सीखने के लिए इसको समझने के लिए काफी समय लगता है. या यूं समझिए किसी भी आर्ट को कितना भी सीखिए पर अंत में लगता है कि अभी भी कुछ और सीखना बाकी है. इसलिए बेहतर होगा कि आप किसी इंस्टिट्यूट का सहारा लें जो आपके टैलेंट मे निखार ला सके. आपको इस काबिल बना सके कि आप औरों से अलग लगें और औरों से बेहतर लगें।

Bollywood Actor कैसे बनें ?
        अगर आप फिल्म और टेलीविजन में एक्टिंग करना चाहते हैं बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं सबसे पहले आपको पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी है. एजुकेशन होना बहुत ही जरूरी है।

        अगर आप 12 वीं या ग्रेजुएशन के बाद किसी भी एक्टिंग इंस्टीट्यूट से Acting Course कर इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं। फिलहाल Acting में Career बनाने के लिए पढा लिखा होना बहुत ही जरूरी है. एजुकेशन ही एक ऐसा माध्यम है जो आपके व्यक्तित्व को आकर्षक बनाता है।

        अगर आपकी एक्टिंग स्किल अच्छी है और शब्दों का उच्चारण सही है, हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है, तो फिर Acting Course मे अभिनय की बारीकियों को समझना बहुत आसान हो जाएगा. एक्टिंग कोर्स के दौरान था आप जितनी भी मेहनत कर लेंगे उतना ही आपके भविष्य के लिए आसानी होगी।
       Acting Career मे जाने की कोई निश्चित उम्र नही होती है। हर उम्र के लोग Acting Field में कैरियर बना सकते हैं। चाहें बच्चे हो, या बूढ़े या फिर जवान सभी के लिए यहां पर काम होता है। अगर आपको लगता है कि आपकी Acting स्किल सही नही है, तो आप सबसे पहले किसी अच्छे Acting Institute को जॉइन कर Acting Course करें. इसके बाद Audition को क्वालीफाई कर एक्टर बन सकते हैं।

        एक्टिंग कोर्स करने का आपको फायदा ये होगा कि आपको Acting की अच्छी समझ हो जाएगी और वंहा पर आपको Acting Career के लिए सही गाइडेंस भी मिलेगा. आपको अलग-अलग तरह के करैक्टर करने के लिए अलग अलग Character का characterization ( चरित्र चित्रण) करने का अनुभव हो जाएगा ।

        इसके अलावा Film या TV Serial के लिए Audition कैसे दिए जाते हैं, इसके बारे में भी प्रैक्टिस करायी जाती है। जिससे आप एक्टिंग और ऑडिशन की सही प्रैक्टिस कर फ़िल्म या टीवी सीरियल का आसानी से ऑडिशन क्रैक कर पाएंगे।




बॉलीवुड में कैरियर कैसे बनाएं ?
How to make a career in Bollywood?
        अगर Film Industry में acting के कैरियर को बात करें, तो इस सेक्टर में काफी अच्छा कैरियर स्कोप है। वो इसलिए क्योंकि आज के समय मे फ़िल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ा बिजनेस का रूप ले चुका है। खासकर Bollywood में तो प्रतिबर्ष अनेक फिल्मे बनती है। अगर आपके अंदर टैलेंट है, तो आप भी इन फिल्मों में एक्टिंग या रोल कर सकते हैं। इसके बाद अनेक प्रोडक्शन हाउस TV Serial का निर्माण करते हैं, आपको यंहा पर भी चांस मिल सकता है। इसके साथ ही साउथ सिनेमा और भोजपुरी सिनेमा में भी हाथ आजमा सकते हैं।

        आप विभिन्न TV शो होस्ट कर सकते हैं। Ad Films में काम कर सकते हैं. वेब सीरीज में काम कर सकते हैं, यूट्यूब चैनल के लिये काम कर सकते हैं. पिछले कुछ दशकों से Film Making का काम बहुत तेजी से बढ़ा है। इसलिए यंहा पर एक्टरों के लिए काम के अवसर भी बढ़े है। अगर आप मे टैलेंट और Acting स्किल है, तो आप थोड़ा आसानी से काम पा सकते हैं।


एक्टिंग कोर्स करना क्यों जरूरी है ?
Why it is important to do an acting course ?
        आप अपनी एक्टिंग स्किल को इम्प्रूव करने के लिए Acting Course कर सकते हैं। जिससे आपको एक्टिंग की बारीकियां भी समझ मे आ जाएंगी। Acting Course पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनो तरह के होते हैं। पार्ट टाइम उन लोगो के लिए सही हैं, जो लोग पूरे दिन किसी अन्य काम मे व्यस्त रहते है। ऐसे में ये लोग सुबह और शाम किसी भी वक्त एक्टिंग की क्लास ले सकते हैं। पार्टटाइम Acting Class 2 से 3 घंटे की होती है। ये कोर्स 3 से 6 माह के होते है। इसके अलावा वीकेंड Acting Course भी होते हैं जो सप्ताह में 3 से 4 दिन क्लास लगाते हैं। इसके लिए आप एक्टिंग के निम्न कोर्स जॉइन कर सकते हैं।



एक्टिंग कोर्स के बारे में
About acting course


सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग (3-6-9 माह)

डिप्लोमा इन एक्टिंग (6-12 माह)

पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग (1-2 बर्ष)

डिप्लोमा इन परफार्मिंग आर्ट्स (2 बर्ष)

डिप्लोमा इन ड्रामैटिक आर्ट्स (2-3 बर्ष)

बैचलर इन परफार्मिंग आर्ट्स (3 बर्ष)



एक्टिंग कोर्स कहां से करना चाहिए

Where to do an acting course

        अक्सर लोग ये गलती कर देते है एक्टिंग इंस्टीट्यूट के चुनाव में। लोग कंही से भी एक्टिंग कोर्स कर लेते हैं, फिर जब फ़िल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता तो अपने भाग्य को कोसते हैं और निराश होकर मुम्बई छोडकर वापस अपने घर आ जाते हैं। आजकल तो अनेक Acting Institute चल रहे हैं, लेकिन इनमे से कुछ ही अच्छे Acting School हैं। कुछ तो फ्रॉड टाइप के एक्टिंग स्कूल हैं, जोकि आपसे पैसे भी ले लेते हैं, फिर वंहा पर एक्टिंग सिखाने के नाम पर उल्टा सीधा एक्टिंग ट्रेनर आपको Acting की ट्रेनिंग देता है। इसलिए ऐसे acting college या acting school से कोर्स बिल्कुल न करें।

        हम आपको कुछ अच्छे एक्टिंग स्कूल बताएंगे। जंहा पर आपको प्रोफेशनल लोग एक्टिंग सिखाएंगे। इसके साथ ही आपकी एक्टिंग स्किल्स निखरने में मदद करेंगे। ऑडिशन कैसे क्वालीफाई करते हैं। इन सभी के बारे में सही जानकारी मिलेगी। हालांकि Acting School किसी को भी एक्टिंग में काम तो नही दिलवा सकते हैं। लेकिन अच्छे Acting इंस्टिट्यूट आपके अंदर ऐसी acting स्किल्स पैदा कर देंगे जिससे आप आसानी से Actor बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।





0 टिप्पणियाँ